गाजीपुर में बाढ़ के पानी में स्नान करते समय डूबा किशोर, परिजनों में मचा कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के रेवतीपुर गांव में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई। बाढ़ के पानी में स्नान करते समय बहोरिक राय पट्टी निवासी 17 वर्षीय शुभम गुप्ता की डूबकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पीएसी के राहत एवं बचाव दल की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने संयुक्त अभियान चलाया।
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाल डालकर किशोर के शव को बाहर निकाला गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव में हादसे के कारण सन्नाटा पसर गया।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ और पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।
ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, मृतक शुभम अपने तीन भाइयों में मझला था। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ गांव में आई बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया।
जब तक उसके दोस्त कुछ समझ पाते, शुभम बाढ़ के पानी में लापता हो गया। दोस्तों ने तुरंत घर और गांव वालों को सूचित किया। इसके बाद पीएसी के बाढ़ राहत बचाव दल और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार शुभम इंटरमीडिएट का छात्र था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शुभम और उसके पिता प्रेमसागर गुप्ता दोनों बाहर निजी काम करने गए थे।
कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर शुभम इलाज के लिए गांव आ गया था, जबकि उसके पिता बाहर ही रुके हुए थे। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि डूबे किशोर का शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।