गाजीपुर में तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, सड़क हादसे में मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कसेरूआ गांव में एक सड़क हादसे में 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान विमला देवी, पत्नी रामलाल बिंद के रूप में हुई है।
सोमवार शाम विमला देवी किसी काम से बाहर गई थीं। घर लौटते समय एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस, गाजीपुर भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।