Today Breaking News

गाजीपुर से लड़की प्रेमी से मिलने सैकड़ो किलोमीटर दूर पहुंची, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का सोशल मीडिया के जरिए संभल जिले के एक लड़के से प्यार हो गया। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत लगातार बढ़ती गई।
प्यार में पागल लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए 700 किलोमीटर दूर जिला संभल चली गई। जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद चौकी पर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और 4 दिन पहले ही लड़की को संभल जिले से बरामद कर लिया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को दुल्लहपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान अरुण पुत्र स्वर्गीय धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। वह घूरेटा थाना हयात, जिला संभल का रहने वाला है। दुल्लहपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 137(2), 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
 
 '