Today Breaking News

गाजीपुर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, रेपिस्ट की बहन के घर कोचिंग पढ़ने गई थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, बच्ची आरोपी की बहन के घर कोचिंग पढ़ने गई थी। बहन की अनुपस्थिति में आरोपी ने बच्ची को पढ़ाने का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। गांव में इस वारदात को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है।

प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
 
 '