Today Breaking News

गाजीपुर में दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के चंवर गांव में रविवार को पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में फौजदार सिंह, जितेंद्र सिंह और एक नाबालिग बालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
 '