Today Breaking News

गाजीपुर में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन बहनों का था इकलौता भाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ जनपद के चिरैयाकोट निवासी सत्यम विश्वकर्मा (25) की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार को सैदपुर थाना क्षेत्र के मसोदहा गांव के पास यह हादसा हुआ। सत्यम बाइक से सैदपुर जा रहे थे। 
सैदपुर भीमापार मार्ग पर एक अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सत्यम अपने माता-पिता की इकलौती संतान और तीन बहनों के एकमात्र भाई थे। उनकी रिश्तेदारी सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 14 निवासी रमेश विश्वकर्मा के यहां थी। सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
 
 '