Today Breaking News

गाजीपुर में बैंक मित्र के घर में 4.90 लाख की चोरी, दो पड़ोसियों पर केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक बैंक मित्र के उतरौली घर से चोरी का मामला सामने आया है। बैंक मित्र शशिकांत शर्मा के घर से चोर सोने-चांदी के गहने और नकदी मिलाकर कुल 4.90 लाख रुपए की चोरी कर ले गए।
घटना उस समय हुई जब शशिकांत अपने बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए लखनऊ गए थे। घर पर उनके वृद्ध माता-पिता चंपा देवी और गंगासागर मौजूद थे। पीड़ित के अनुसार, पड़ोस के दो युवक उपला लेने के बहाने घर में घुसे। उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर आलमारी से हार, मांगटीका, अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र समेत करीब 4 लाख के गहने और 90 हजार रुपए की नकदी चुरा ली।

चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने अपने पड़ोस के दो लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
 
 '