Today Breaking News

गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता की मौत का मामला, CM योगी ने दिए SIT जांच के आदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना नोनहरा क्षेत्र के रूकुन्दीपुर में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में नई प्रगति हुई है। भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह शामिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को नोनहरा कांड की पूरी जानकारी दी और निष्पक्ष जांच की मांग की।भाजपा गाजीपुर के मीडिया प्रभारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को फोन कर एसआईटी जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्व. सियाराम उपाध्याय के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय में महामंत्री संगठन धर्मपाल से मुलाकात की। उन्होंने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
 
 '