गाजीपुर में सर्राफ से हुई थी लूट, आरोपी गिरफ्तार, 5 थानों में दर्ज हैं मुकदमे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर में 9 जनवरी को हुई सर्राफ से लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सत्यम सेठ से दोपहर डेढ़ बजे लूट की वारदात हुई थी। सत्यम चौबेपुर बाजार में रहते हैं और मूल रूप से आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं।
उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने अमरहिया कुटी शिशुआपार के पास से आरोपी शैलेश उर्फ भोलू को पकड़ा। शैलेश सैदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर मडई गांव का रहने वाला है। आरोपी से लूटे गए सोने के गहनों में 25 ग्राम की नथिया, 28 ग्राम के बूंदे और 40 ग्राम का एक पुराना मरम्मत किया हुआ लॉकेट शामिल है।
एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुल्लहपुर, सादात, सैदपुर, खानपुर और रामपुर मांझा थानों में गैंगस्टर एक्ट समेत करीब दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी का चालान भेजकर कोर्ट में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
