गाजीपुर में गंगा का जलस्तर अब 63.26 मीटर, अभी भी खतरे के निशान से ऊपर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर रविवार की शाम को 63.26 मीटर दर्ज किया गया। यह स्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है।
जिला आपदा विशेषज्ञ ने आश्वासन दिया है कि जलस्तर जल्द ही खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा। हालांकि, स्थानीय निवासियों की चिंता अभी बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीण गुड्डू राय, रवी राय, भोला गुप्ता और गया राम का कहना है कि जब तक जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे नहीं उतरता, तब तक बाढ़ का खतरा बना रहेगा। बाढ़ का पानी धीमी गति से कम हो रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
