गाजीपुर में रेलवे स्टेशन से शातिर चोर गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाइल और स्मार्ट वॉच बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जीआरपी चौकी औङिहार ने 31 अगस्त को रेलवे स्टेशन औङिहार जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 से एक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम चंद्र के रूप में हुई है। वह कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के देवखरपुर निजामपुरा का रहने वाला है।
आरोपी के पास से एक एचपी लैपटॉप चार्जर सहित, तीन मोबाइल फोन, एक स्मार्ट वॉच और एक पीठू बैग बरामद किया गया है। बरामद सामान की कीमत करीब 55 हजार रुपये है। बरामद किए गए सामान में से एक मोबाइल फोन थाना स्थानीय में दर्ज मुकदमा संख्या 41/2025 धारा 305(c) से संबंधित है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने खर्चे और शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था। आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अभिषेक पांडे, निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक गुलाब वारिस सिद्दीकी, सहायक उप निरीक्षक श्रीमती अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव और कांस्टेबल मनोज यादव व रजनीश कुमार यादव की टीम शामिल रही।