गाजीपुर से बलिया तक सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर जगह खाली कराने का नोटिस जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से बलिया जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर व्यापक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गाजीपुर के रौजा तिराहे से बलिया के फेफना तक सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है।
एनएचएआई ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। सड़क के दोनों तरफ 12-12 मीटर (करीब 40 फीट) की दूरी तक कोई भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन पुलिस बल के साथ कार्रवाई करेगा।
अटवामोड़ के पास कुछ दुकानदारों ने अपने टीन शेड हटाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, कई अतिक्रमणकारी इसे महज एक रूटीन चेतावनी मान रहे हैं। लेकिन बुल्डोजर की कार्रवाई की संभावना से कई लोगों में डर भी देखा जा रहा है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसपी पाठक के अनुसार, इस मार्ग पर अतिक्रमण के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि अतिक्रमण हटने से सड़क का चौड़ीकरण होगा और यातायात की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।