गाजीपुर में बरसाती पानी के बहाव को लेकर मारपीट, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में बरसाती पानी के बहाव को लेकर हुई मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 24 अगस्त को ग्राम कानाडीह में हुई थी। मारपीट में 48 वर्षीय अशोक कुमार को लाठी-डंडों से चोटें आई थीं। उनकी 30 अगस्त को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 105 बीएनएस की बढ़ोतरी की।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहलवानपुर नहर पुलिया के पास से आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में 60 वर्षीय बाजा उर्फ बजरंगी बिंद, उनके 40 वर्षीय पुत्र बुझारत बिंद और 38 वर्षीय पुत्रवधू शीला बिंद शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम कानाडीह के निवासी हैं।
गिरफ्तारी उप-निरीक्षक संतोष कुमार यादव और महिला मुख्य आरक्षी उर्मिला यादव की टीम ने की। आरोपियों पर धारा 115(2), 352, 351(3), 105 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।