गाजीपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, कोचिंग संचालक समेत 5 पर गैंगस्टर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरोह के सरगना विनोद गुप्ता समेत 5 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रेवतीपुर थाने में दर्ज मुकदमे में विनोद गुप्ता के अलावा कुमारी कृष्णा उपाध्याय, दीपू कुमार, फैय्याज खान और विपिन यादव शामिल हैं। विनोद गुप्ता और उसके साथी रेवतीपुर क्षेत्र में बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी चलाते थे।
कोचिंग एकेडमी की आड़ में यह गिरोह लोगों को बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। गिरोह ने गाजीपुर और बिहार के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये वसूले। पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए गए।
दर्जनों पीड़ितों की शिकायत पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की। पहले गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।
विनोद गुप्ता नगदीलपुर गाँव का रहने वाला है और बक्सू बाबा एकेडमी का संचालक है। वह फिलहाल वाराणसी सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी के खिलाफ कुल 13 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इस मामले में चार आरोपी जमानत पर हैं।
मामले की मास्टर माइंड बिहार पटना की नीतू श्रीवास्तव के साथ विनोद की पत्नी और पुत्र समेत कई आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस इन सभी की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नौकरी के बदले करोड़ों की ठगी के मामले में विनोद गुप्ता और उसके साथियों पर पहला मुकदमा 2024 में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्ज किया गया था। कुछ महीने पहले जब विनोद ने गाजीपुर जिला जेल से एक पीड़ित को धमकी दी, तब उसका स्थानांतरण वाराणसी जेल कर दिया गया।
