Today Breaking News

एक वर्ष बाद कमा कर लौटे पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, भेद खुलते ही पलट गई अर्धांगिनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. एक वर्ष बाद रात में हैदराबाद से कमा कर घर लौटे पति ने जब दरवाजा खोला तो उसका पूरा संसार बिखर गया। कमरे में दाखिल हुआ तो पत्नी अपने ही गांव के एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली।
भेद खुलने के बाद पत्नी अब प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही है। पंचायत में हल न निकलने पर मामला थाने पहुंचा है। युवक को पत्नी की गतिविधि पर संदेह था इसलिए रात में बिना बताए ही हैदराबाद से घर पहुंच गया। मामले की जानकारी होने पर कुछ ही देर में गांव के लोग भी जुट गए।

पंचायत में पत्नी ने कह दिया कि अब वह पति के साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।पुलिस के सामने उसने कहा कि पत्नी ने खुद मुझे कमाने बाहर भेजा था। मैंने दिन-रात पसीना बहाकर मजदूरी की और हर महीने घर पैसा भेजता रहा, लेकिन जिसे वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उड़ाती रही।

पंचायत में हल न निकलने पर मामला पिपराइच थाने पहुंचा। पुलिस दोनों पक्ष से बातचीत करेगी।
 
 '