Today Breaking News

गाजीपुर में बने गंगा रेल पुल के सक्रिय ट्रैक पर बेखौफ घूमते लोग, RPF ने कहा- कार्रवाई होगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में गंगा नदी पर बने 18 नंबर मेजर रेल-सह-सड़क पुल पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर टहल रहे हैं और फोटो व वीडियो बना रहे हैं। यह पुल पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत आता है और इसके दोनों रेल ट्रैक सक्रिय हैं, जिन पर दिनभर ट्रेनों का आवागमन रहता है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह गतिविधि किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बावजूद इसके, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आने वाले लोग नियमों को ताक पर रखकर बेखौफ होकर पुल पर घूमते हैं। पुल पर तैनात रेलवे कर्मियों द्वारा रोके जाने पर लोग अक्सर उनसे नोकझोंक पर उतारू हो जाते हैं।

पूर्व में इसी तरह के खतरनाक शौक के चलते कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें एक युवक की मौत और कई लोग घायल हुए थे। रेलवे की ओर से कार्रवाई के नाम पर कभी-कभार अभियान चलाकर खानापूर्ति की जाती रही।

आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक प्रियांबू ने बताया कि जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा और पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह का कार्य रेलवे एक्ट के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित है।
 
 '