गाजीपुर में छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार, महिलाओं और बालिकाओं पर कर रहा था अश्लील टिप्पणी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर में पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक जंगीपुर बाजार में महिलाओं और बालिकाओं पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी कर रहा था। गश्त पर मौजूद उपनिरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय ने उसे मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार युवक की पहचान विनय पासवान (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हसनपुर, थाना जंगीपुर निवासी चंद्रभान पासवान का पुत्र है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत ऐसे असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना पुलिस की प्राथमिकता है।
पुलिस की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में लोगों ने राहत महसूस की है। इस गिरफ्तारी से यह संदेश गया है कि गाजीपुर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।