Today Breaking News

गाजीपुर में डिप्टी सीएम का दौरा, बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को गाजीपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इसी कड़ी में गाजीपुर न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता रविकांत पांडे को भी सम्मान मिला।

सम्मान प्राप्त करने के बाद रविकांत पांडे ने बताया कि उन्होंने अल्प समय में न्यायालय में की गई पैरवी के आधार पर कई महत्वपूर्ण फैसले प्राप्त किए हैं। इसी उपलब्धि के लिए उन्हें शासन की ओर से यह सम्मान प्राप्त हुआ है। डिप्टी सीएम ने अपने दौरे के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
 
 '