Today Breaking News

गाजीपुर में दशहरा मेले का डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया, सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिए सख्त निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नवरात्र और दशहरा पर्व की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने रामलीला मैदान, लंका का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले और रावण दहन स्थल पर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रामलीला कमेटी और आयोजकों के साथ बैठक की। इसमें पर्याप्त बैरिकेडिंग, आग से सुरक्षा के उपाय और प्रवेश-निकास मार्गों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने आयोजकों को मेले में आने वाले सभी आगंतुकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा बलों की तैनाती, नियमित पेट्रोलिंग और मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव ओमप्रकाश तिवारी बच्चा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
 
 '