गाजीपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का डीएम-एसपी ने लिया जायजा, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र के रजागंज चौकी के पीछे गंगा तट पर स्थित विसर्जन स्थल का जायजा लिया।
अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घाट पर भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि विसर्जन के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे।
साथ ही, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता, नदी किनारे सुरक्षा प्रबंधों और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।