गाजीपुर में प्रेमिका से मिलने आए युवकों की भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने बचाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र में ड्रोन की अफवाह ने दो युवकों की जान पर बन आई। एमाबंशी गांव में गुरुवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने लैपटॉप ले जा रहे दो युवकों को ड्रोन ऑपरेटर समझ लिया। भीड़ ने उन्हें पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।
सूचना पाकर कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर थाने ले गए। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक अपने ननिहाल आए थे। वे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गए थे और लैपटॉप उनके निजी काम के लिए था।
क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से शाम 7 बजे से रात 10-11 बजे तक ड्रोन देखे जाने की खबरें आ रही थीं। इससे ग्रामीणों में डर और अफवाहें फैल रही थीं। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई ड्रोन नहीं मिला है।
कोतवाल ने बताया कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है। युवकों का मेडिकल कराया गया है और उनके परिजनों को बुला लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चा चोर, मुंहनोचवा, चोटी कटवा जैसी पुरानी अफवाहों की तरह कोई अनहोनी न हो।