गाजीपुर में खाद डालते समय किसान की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सिधौना न्याय पंचायत के ग्राम बहदिया छावनी में एक दुखद घटना सामने आई। बारिश के कारण चारों तरफ जमीन और मकान भीगे हुए थे। इस दौरान बिजली के खंभे में करंट उतर आया।
बहदिया निवासी 22 वर्षीय उमाकांत यादव सुबह खेत में खाद डालने गए थे। बारिश की वजह से घास और जमीन गीली थी। बिजली के खंभे से लगी छरकी में करंट उतर आया। उमाकांत के इसके संपर्क में आने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी जब उमाकांत के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। उनके पिता हरदेव यादव और माता चिंता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। लाख सावधानी बरतने के बावजूद बारिश के मौसम में बिजली के खंभों में करंट उतरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।