गाजीपुर एसपी ने पुलिस विभाग में किया महत्वपूर्ण फेरबदल, 5 उपाधीक्षकों को सौंपी नई जिम्मेदारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग ने महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। पांच पुलिस उपाधीक्षकों को नए कार्यक्षेत्र सौंपे गए हैं। रामकृष्ण तिवारी को जमानियां से सैदपुर स्थानांतरित किया गया है।
वे सैदपुर, खानपुर, सादात और बहरीयाबाद क्षेत्र संभालेंगे। सैदपुर से अनिल कुमार को जमानियां भेजा गया है। उनके अधीन जमानियां, दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर और नगसर थाने रहेंगे।
सुधाकर पांडेय को भुड़कुड़ा से मुहम्मदाबाद का दायित्व मिला है। वे मुहम्मदाबाद, भावरकोल, करीमुद्दीनपुर और बरेसर क्षेत्र देखेंगे। चोब सिंह मुहम्मदाबाद से भुड़कुड़ा स्थानांतरित हुए हैं। उनके पास भुड़कुड़ा, जमानियां, दुल्लहपुर, नंदगंज और दिलदारनगर क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी।
शुभम वर्मा को नए क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के रूप में नियुक्त किया गया है। वे कासिमाबाद, मरदह, नोनहरा और बिरनो थानों का कार्यभार संभालेंगे। सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।