Today Breaking News

गाजीपुर में माफिया की 24 करोड़ की 6 संपत्तियां कुर्क

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। खास तौर पर 191 कुख्यात गैंग के सभी सदस्य, उनके सहयोगी, फाइनेंसर और समर्थकों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज एक बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें 24 करोड़ रुपये मूल्य की 6 संपत्तियां कुर्क की गईं।
ये सभी संपत्तियां रियाज अंसारी और परवेज जमाल से संबंधित बताई जा रही हैं। दोनों ही 191 गैंग से जुड़े हुए हैं और गैंग को वित्तीय मदद (फाइनेंस) पहुंचाने का कार्य करते हैं। इसके अलावा ये गैंग के सक्रिय सदस्य और समर्थक भी हैं तथा इसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

इस कार्रवाई के तहत उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्की की गई। यह आदेश गाजीपुर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित किया गया। कुर्क की गई कुल छह संपत्तियों का बाजार मूल्य लगभग 24 करोड़ रुपये आंका गया है। इनमें से चार संपत्तियां गाजीपुर जिले में और दो संपत्तियां मऊ जिले में स्थित हैं।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माफियाओं और अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई लगातार की जा रही है। आगे भी ऐसे कई स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिन पर जल्द ही और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य रियाज अंसारी अब एक नए गैंग का गठन भी कर चुका है। इस गैंग का नाम D-131 है, जिसे पुलिस ने पंजीकृत किया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस गैंग से जुड़े सभी सदस्य, सहयोगी और समर्थकों पर भी शिकंजा कसा जाएगा तथा भविष्य में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
 '