Today Breaking News

गाजीपुर में त्योहारों पर 7 फेरों में चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कामाख्या-रोहतक साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 7 फेरों में चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 05625 कामाख्या-रोहतक पूजा विशेष ट्रेन कामाख्या से 26 सितंबर से 07 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन न्यू बोगाई गांव से रात 01:00 बजे, गाजीपुर सिटी से शाम 07:14 बजे और औड़िहार से रात 08:12 बजे रवाना होगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 05626 रोहतक-कामाख्या विशेष ट्रेन 28 सितंबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रोहतक से रात 10:10 बजे रवाना होगी। यह दिल्ली से रात 12:10 बजे, औड़िहार से दोपहर 02:34 बजे और गाजीपुर सिटी से 03:27 बजे पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी, 01 जनरेटर सह लगेज यान और 01 एलएसएलआरडी कोच शामिल हैं।
 
 '