Today Breaking News

गाजीपुर में बाइक की टक्कर से महिला घायल, पैर फ्रैक्चर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर न्याय पंचायत के घोघवाँ गाँव में जौनपुर मुख्य मार्ग पर एक महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया और गंभीर चोटें आईं।जानकारी के अनुसार, घोघवाँ निवासी निर्मला देवी (स्वर्गीय भोला यादव की पत्नी) पैदल किसी काम से बाजार जा रही थीं। तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई और वह फट गया।घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी पिंटू यादव एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल निर्मला देवी को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '