Today Breaking News

गाजीपुर में जालान्स मॉल से चोरी की आरोपी महिला गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला पर जालान्स मॉल में एक अन्य महिला के बैग से 28,500 रुपये चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई पूरी रकम बरामद कर ली है।
यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर सिंचाई विभाग चौराहे के पास से की गई। आरोपी महिला के खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 747/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी में कोतवाली पुलिस के साथ शक्ति मोबाइल टीम भी शामिल थी।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए 28,500 रुपये बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार की गई अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रचलित है।

अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 747/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस और थाना सैदपुर में मु0अ0सं0 1109/17 धारा 380, 411 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं।

इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी और उनके हमराह स्टाफ के साथ शक्ति मोबाइल टीम, गाजीपुर के सदस्य शामिल थे।
 
 '