Today Breaking News

गाजीपुर में में शादीशुदा महिला ने प्रेमी से मंदिर में की दूसरी शादी, पति और दो बच्चों को छोड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। खानपुर थाना क्षेत्र के जमीन संदल गांव में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी से दूसरी शादी कर ली है।
अशोक बिंद की पत्नी रेखा बिंद पिछले 4 महीने से गांव के ही रहने वाले सागर बिंद से प्रेम संबंध में थी। सागर, राजेश बिंद का पुत्र है। रेखा कुछ हफ्ते पहले अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर सागर के साथ भाग गई थी। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी।

वापस लौटने के बाद दोनों ने परिवार और समाज के सामने अपने प्रेम संबंध को स्वीकार किया। उन्होंने खानपुर थाना अध्यक्ष को और पुलिस अधीक्षक को हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा। इसमें उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने की सूचना दी।

समाज और परिवार की सहमति से दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। रेखा के दोनों बच्चे अब उसके पहले पति यानी अपने पिता के साथ रहेंगे। खानपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस शादी की कोई जानकारी नहीं है।
 
 '