Today Breaking News

गाजीपुर में किराना दुकानदार पर हमला, दो बाइक पर आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से किया वार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर ब्लॉक के खानपुर न्याय पंचायत में स्थित फरीदहां ग्राम सभा में एक किराना दुकानदार पर हमला हुआ है। घोघवां गांव निवासी रामप्रवेश यादव की बिहारीगंज डगरा पर किराना दुकान है।
रामप्रवेश रात 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से उनके सिर पर वार किया। हमले में रामप्रवेश घायल हो गए।

घायल रामप्रवेश का खानपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
 
 '