Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी पीईटी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 3825 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वामी शहजानंद पीजी कॉलेज पीरनगर और इंटर कॉलेज करंडा गाजीपुर का दौरा कर नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नकल की सूचना मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।

जनपद में कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में 8280 परीक्षार्थियों में से 1923 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 8280 परीक्षार्थियों में से 1902 अभ्यर्थी नहीं आए। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई।
 
 '