गाजीपुर में फर्जी पुलिस बनकर युवक का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, कई अपराधिक मामलों में था वांछित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम 6 बजे बहलोलपुर चट्टी पर हुई घटना में दो युवक क्विड कार से आए थे। वे फर्जी पुलिसकर्मी बनकर प्रदीप यादव को कार में बैठा लिए।
प्रदीप के दोस्त धर्मेंद्र यादव की अपाचे बाइक भी कब्जे में ले ली गई। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने कार पर हमला कर दिया। इस दौरान फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए दोनों अपराधी फरार हो गए।
प्रदीप यादव ने दुल्लहपुर थाने में पिंटू यादव और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार सुबह रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम खड़ौरा से पंसेरवा जाने वाली नहर पटरी स्थित शिव मंदिर के पास से पिंटू यादव को गिरफ्तार किया।
पिंटू यादव लहुरा भोजापुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ मरदह थाने में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। दुल्लहपुर पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में डर का माहौल है।