गाजीपुर में तेज धूप के बाद बारिश से सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर में मौसम का मिजाज बदल गया। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
शहर में करीब 30 मिनट तक हुई बारिश से सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया। दुल्लहपुर, कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, दिलदारनगर और जमानिया क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई। कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गईं। कम बारिश वाले इलाकों में फिसलन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग की वेबसाइट के अनुसार अब तक 532.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश से 17 प्रतिशत कम है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है। बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों को भी फायदा हुआ है।