Today Breaking News

गाजीपुर में व्यवसायी ने गंगा नदी में छलांग लगाई, हमीद सेतु कपड़ा और आधार कार्ड मिला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के रेवतीपुर गांव के काशी राय पट्टी से शनिवार को एक अंडा व्यवसायी 55 वर्षीय मदन प्रसाद गुप्ता ने हमीद सेतु से गंगा नदी में छलांग लगा दिया, जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं सुहवल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सेतु के पाथवे पर से सफेद कुर्ता, गमछा, डायरी, आधार कार्ड और कुछ नकदी बरामद हुई। पुलिस व्यवसायी की तलाश में जुटी है।

परिजनों के मुताबिक मदन प्रसाद पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। वह गांव में अंडे की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शनिवार सुबह वह गाजीपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। कुछ घंटों बाद उनके नदी में कूदने की खबर मिली।

उनके दो बेटे हैं - बड़े बेटे सोनू और छोटे बेटे सूरज। दोनों पिता के काम में मदद करते थे। सोनू ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि पिता ने यह कदम क्यों उठाया। घटना के बाद पत्नी मंजू देवी समेत परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्रभारी निरीक्षक राज नारायण के अनुसार हमीद सेतु के बीच से गंगा नदी में व्यवसायी के कूदने की सूचना मिली है, बताया कि पुलिस टीम व्यवसायी की तलाश में लगी है।
 
 '