Today Breaking News

गाजीपुर में कासिमाबाद के नए क्षेत्राधिकारी शुभम वर्मा ने संभाला पदभार; कहा- अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद (Kasimabad News) में बुधवार को शुभम वर्मा ने क्षेत्राधिकारी के रूप में पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधीनस्थ कर्मियों से मुलाकात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वर्मा ने कासिमाबाद कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों को अकारण परेशान नहीं किया जाएगा। अपराधियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

मीडिया से बातचीत में क्षेत्राधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। इनमें कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई और पुलिस कार्यों में पारदर्शिता शामिल हैं।

लखनऊ निवासी शुभम वर्मा ने गाजियाबाद के कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक की पढ़ाई की है। वर्ष 2022 बैच में अधिकारी बनने के बाद कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी का पद उनकी पहली नियुक्ति है।
 
 '