Today Breaking News

अखिलेश यादव का करीबी सपा नेता अटारी पर छिपा मिला, पुलिस से बचने के लिए गद्दा ओढ़कर लेटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कन्नौज. कन्नौज में अखिलेश यादव का करीबी सपा नेता कैश खां पुलिस से बचने के लिए टांड़ में छिप गया। गद्दा ओढ़कर लेट गया। पुलिस ने पूरे घर की तलाश ली, लेकिन उसका पता नहीं चला।
पुलिस लौटने वाली ही थी कि एक पुलिसवाले की नजर टांड़ पर रखे गए गद्दे पर पड़ गई। उसने कुर्सी पर चढ़कर गद्दा हटाया, तो सभी हैरान रह गए। उसमें सपा नेता लेटा हुआ था। पुलिसवालों ने उसे नीचे उतारा और अरेस्ट कर लिया गया। इसका वीडियो सामने आया है।

दरअसल, डीएम ने गुंडा एक्ट में कैश खां को 28 जुलाई को 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित किया था। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कैश खां चचेरे भाई के घर पर छिपा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।

अब पूरा मामला पढ़िए...
सदर कोतवाली क्षेत्र के वालापीर मोहल्ले के रहने वाला कैश खां सपा जिला कोषाध्यक्ष रह चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में 7 मुकदमे दर्ज हैं। इसके चलते 28 जुलाई को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने गुंडा एक्ट तहत कार्रवाई की। उसे छह महीने के लिए जिला बदर किया था। यानी 6 महीने तक उसे जिले के बाहर रहना था।

बुधवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सपा नेता अपने मोहल्ले में ही है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ 11 बजे के करीब उसके चचेरे भाई के घर दबिश दी। पूरे घर की तलाशी पुलिस ने ली, लेकिन वह नहीं मिला।
पुलिसवाले लौटने ही वाले थे, तभी एक पुलिसवाले की नजर घर के टांड़ पर रखे गद्दा पर गई। उसे शक हुआ कि सपा नेता छिपा है। इसके बाद उसने घरवालों से कुर्सी मंगाई। उस पर चढ़कर गद्दा हटाया तो सब हैरान रह गए। जिला बदर सपा नेता गद्दा ओढ़कर लेटा हुआ था। पुलिस ने उसे किसी तरह नीचे उतारा और अरेस्ट कर कोतवाली ले गई।

एसपी विनोद कुमार ने बताया- कैश खां के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। लेकिन वह मोहल्ले में ही छिपा हुआ था। दबिश देकर उसे अरेस्ट कर लिया गया।
 
 '