Today Breaking News

गाजीपुर जेल का जिला जज, डीएम और एसपी ने जांची सुविधाएं, कैदियों से पूछा हालचाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय, जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी और राजकीय संप्रेक्षण गृह का दौरा किया।
न्यायाधीश ने संप्रेषण गृह में विचाराधीन बंदियों से खान-पान और दैनिक जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने शौचालय और रसोई का निरीक्षण कर नियमित सफाई के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने जिला कारागार में चिकित्सालय, महिला-पुरुष बैरक और रसोई घर का निरीक्षण किया। सीसीटीवी की कार्यप्रणाली की जांच की गई। जिला जज और जिलाधिकारी ने कारागार अस्पताल में भर्ती कैदियों से उनकी बीमारियों और खान-पान के बारे में पूछा।

हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। बैरकों में बंदियों की अगली पेशी की तारीखों को चेक किया गया। रसोई में दैनिक भोजन मेन्यू की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित उपकरणों की रोकथाम के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। महिला बंदीगृह में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '