Today Breaking News

गाजीपुर नगर पालिका का उपचुनाव 15 अक्टूबर को, 17 को होगी मतगणना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका परिषद सदस्य के रिक्त पद पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि यह उपचुनाव जमानिया नगर पालिका के वार्ड संख्या-01 (हरिजन बस्ती) से अनारक्षित श्रेणी के सदस्य पद के लिए कराया जाएगा। इस चुनाव पर न्यायालय का कोई स्थगनादेश लागू नहीं है।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की तय समय-सारिणी के मुताबिक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 19 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी। यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 30 सितंबर को की जाएगी। अभ्यर्थियों को 3 अक्टूबर तक अपने नामांकन वापस लेने की अनुमति होगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

15 अक्टूबर को मतदान, 17 को मतगणना
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 15 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 17 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर कार्य समाप्ति तक की जाएगी।

तहसील मुख्यालय पर होगी सारी कार्यवाही
नामांकन, जांच, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटन और मतगणना की पूरी प्रक्रिया संबंधित नगर निकाय के तहसील मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में होगी। यह चुनाव उत्तर प्रदेश नगर पालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली 2010 के प्रावधानों के तहत संपन्न कराया जाएगा।
 
 '