गाजीपुर में DIG और SP ने किया कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, गुंडे-माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी वैभव कृष्ण ने आइजीआरएस और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने थाना परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई कक्ष, सीसीटीएनएस (CCTNS) कक्ष, मेस, हवालात, बैरक, मालखाना और शस्त्रागार सहित विभिन्न अनुभागों का गहनता से जायजा लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।