Today Breaking News

गाजीपुर में किसान की करंट लगने से मौत, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में करहिया गांव निवासी एक किसान की बिजली का तार ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
यह घटना गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे ऋषि मुनि सिंह के डेरा पर हुई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राकेश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राकेश सिंह गुरुवार रात करीब आठ बजे ऋषि मुनि सिंह के डेरा पर मौजूद थे। डेरा की लाइट खराब होने के कारण वह खेतों के रास्ते से आ रहे बिजली के केबल को ठीक कर रहे थे।

इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।किसान राकेश सिंह की मृत्यु से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

उनके परिवार में 60 वर्षीय वृद्ध मां विंध्याचल देवी, 32 वर्षीय पत्नी शशि सिंह, आठ वर्षीय बेटी शुभांगी, पांच वर्षीय बेटी बेबी और चार वर्षीय बेटा श्रवण हैं।

घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। गहमर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
 '