Today Breaking News

गाजीपुर में महिला की लात-घूसों से पीटकर की हत्या, मौके पर ही तोड़ा दम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के पाली गांव में गुरुवार रात 11 बजे कुछ दबंगों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 50 वर्षीय मंशा देवी से कुछ दबंगों की कहासुनी हुई और फिर दबंगों ने उन्हें लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में मंशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
यह घटना गुरूवार की रात करीब 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार, पाली गांव निवासी मंशा देवी के पति ज्ञानेंद्र प्रजापति हैं। ज्ञानेन्द प्रजापति घर पर ही मजदूरी का काम करते है। घटना वाली रात उनका सबसे छोटा बेटा विधिचन्द प्रजापति अपने घर के दरवाजे पर टहल रहा था। तभी गांव के ही दो युवक कहीं से पार्टी करके लौट रहे थे।

इन युवकों का बेटे विधिचन्द से पार्टी और खर्च को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों युवक विधिचन्द को लात-घूसों से मारने लगे। बेटे की पिटाई की आवाज सुनकर मंशा देवी मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं। दबंगों ने मंशा देवी से भी कहासुनी की और पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में मंशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर मामले की जांच करने पहुंची पुलिस।
कासिमाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग के लिए उप जिलाधिकारी कासिमाबाद को बुलाने पर अड़ गए। जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद नंद कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के पुत्र विधि चंद प्रजापति के लिखित तहरीर पर गांव निवासी अश्वनी राय तथा छोटू राय के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 
 '