गाजीपुर में अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ, डॉ. बी.डी. पाल्सन ने रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर का दौरा किया। उन्होंने आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग और मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान डॉ. पाल्सन ने प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ मिलकर प्रशिक्षणरत आरक्षियों की सुविधाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में, अपर पुलिस महानिदेशक ने रिक्रूट आरक्षियों के मेस, बैरक, क्लास रूम और परेड ग्राउंड का गहनता से मुआयना किया। उन्होंने क्लास रूम में प्रशिक्षुओं से सीधे बातचीत कर उनकी ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इसके उपरांत, उन्होंने सभी अधिकारियों और ट्रेनिंग स्टाफ के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर चर्चा की गई। इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर और क्षेत्राधिकारी ट्रेनिंग सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।