Today Breaking News

गाजीपुर में चोरी करने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार, चेन और मंगलसूत्र बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने जिउतिया व्रत के दौरान महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ददरी घाट पर हुई, जहां से चोरी की गई एक चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने आज संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर इन अभियुक्तों को पकड़ा। उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज, अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई में शामिल थे।

गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान सीमा देवी (39), पत्नी चंदन, निवासी ताजपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ; विमला (45), पत्नी अजय, निवासी चकिया, थाना रानीपुर, जनपद मऊ; और आंचल (20), पुत्री संजय, निवासी रजवापुर माफी, माहुल बाजार, थाना पवई, जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं के पास से 14 सितंबर को ददरी घाट से जिउतिया व्रत के दौरान चोरी किए गए एक सोने की चेन और एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया है।

इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी इसी मामले से जुड़ा है, जो थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर में दर्ज है। गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
 '