गाजीपुर में शारदा हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जंगीपुर के शारदा अस्पताल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे शिशु की मौत हो गई। मृतका की पहचान लावा थाना नोनहरा निवासी ज्योति कश्यप के रूप में हुई है।
मृतका के पति जुगनू कश्यप ने बताया कि रविवार शाम को पेट दर्द की शिकायत पर पत्नी को अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद ऑपरेशन और दो यूनिट रक्त की मांग की। दिल्ली से लौटकर उन्होंने निजी अस्पताल से 12,000 रुपए खर्च कर रक्त की व्यवस्था की।
मंगलवार शाम करीब 5 बजे डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति बिगड़ने पर उसे मऊ के फातिमा अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आठ माह की गर्भवती ज्योति के पहले दो ऑपरेशन सफल रहे थे।
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 112 नंबर और जंगीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करीब 100 लोगों को शांत कराया।
थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी के अनुसार, परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। देर रात तक लोग अस्पताल के बाहर कार्रवाई की मांग करते रहे।