गाजीपुर में बारिश से तापमान में गिरावट, अब तक सामान्य से 24% कम हुई बारिश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुबह से तेज धूप के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अब तक जिले में 558.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 24% कम है। विशेषज्ञों का अनुमान- आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। नवाबगंज, लाल दरवाजा, मिश्रा बाजार, महुआ बाग, गोरा बाजार और लंका में सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया।
सड़को पर फिसलन और जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दिलदारनगर, जखनिया और सैदपुर में भी तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और यातायात प्रभावित रहा।
किसानों को फायदा
बारिश से जहां आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों की फसलों को भी लाभ पहुंचा। कई दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे थे, लेकिन मंगलवार की बारिश ने किसानों की उम्मीदों को नई ताज़गी दी।