गाजीपुर में टोटो को बचाने में रजवाहा में गिरी कार, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में रविवार शाम करीब 4 बजे देहवल-सरईला मार्ग पर एक कार रजवाहा में गिर गई। सरैला रोड की तरफ जा रही कार टोटो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। हुसैनाबाद नहर पुलिया के पास कार पानी से भरे रजवाहा में जा गिरी।
कार में सवार चालक अमित यादव समेत तीन लोग थे। कार पूरी तरह डूबने से पहले ही रुक गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर वाहन अक्सर तेज गति से चलते हैं। बाजार में टोटो की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। टोटो चालकों द्वारा अनियमित तरीके से वाहन चलाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है।