गाजीपुर में 500 रुपए के लिए महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद पुलिस ने पाली गांव में हुई एक महिला की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 18 सितंबर की रात की है। घटना उस समय हुई जब विधि चंद्र प्रजापति मोबाइल चार्ज करके अपने घर लौट रहा था।
गांव के दो दबंगों ने उससे पार्टी के लिए पैसे की मांग की। विधि चंद्र के मना करने पर दोनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर बचाव के लिए आई उसकी 53 वर्षीय मां मनसा देवी को भी आरोपियों ने लात-घूंसों से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने शुक्रवार को विरोध में दरवाजे पर शव रखकर कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार कौशल चौरसिया और थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मृतका के पति ज्ञानेंद्र प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास धरवार कला से गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार राय (43) और आलोक राय (27) के रूप में हुई है। दोनों पाली गांव के रहने वाले हैं। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है