गाजीपुर में महिला की सांप के काटने से मौत, अस्पताल जाते समय दम तोड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के वारोडीह गांव में मंगलवार को एक महिला की सर्प दंश से मौत हो गई। 27 वर्षीय ज्योति उर्फ़ गुड़िया, जो कमलेश यादव की पत्नी थीं, घर में गोईंठा निकालते समय कोबरा के शिकार हो गईं।
कोबरा ने ज्योति के दाहिने हाथ में तीन बार डसा। पति कमलेश यादव ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप को मार दिया। हालांकि, जहर का प्रभाव इतना तीव्र था कि आजमगढ़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका की शादी आजमगढ़ के मार्टिनगंज में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं - बड़ी बेटी अर्पिता और छोटा बेटा दिव्यांश। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश राजू यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम, समाजवादी शिक्षक सभा के विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव और अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।