Today Breaking News

गाजीपुर में वाहन चेकिंग में स्कॉर्पियो से 60 पेटी देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत 2 लाख रुपए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली पुलिस ने बहादुरपुर नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने स्कॉर्पियो से 60 पेटी देशी शराब बरामद की। शराब की कीमत 2 लाख 2 हजार 500 रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से शराब तस्कर मंटू यादव को गिरफ्तार किया। वह कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में शामिल है।

उपनिरीक्षक अरुण पांडेय और अभिनव गुप्ता की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर चालक बिहार की तरफ भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को कुछ ही दूर पर पकड़ लिया।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो और शराब को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस काम में लिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '