गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक विकास की योजना को आगे बढ़ा रहा है। यूपीडा की टीम ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में सोमवार को सर्वेक्षण किया।
हैदरिया से अवथही प्राथमिक विद्यालय तक 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे बड़े वाहनों की आवाजाही आसान होगी। इसके साथ बिजली और पानी की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
यूपी सरकार हैदरिया से लखनऊ तक 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित कर रही है। इसमें चकबाला, चक डुमरिया, अवथही बसंत समेत कई गांवों की जमीन शामिल होगी। पहले चरण में सोनाड़ी, बाजिदपुर और बघौरी की भूमि की रजिस्ट्री हो चुकी है। दूसरे चरण में चाकफातमा, अवथही और वाजिदपुर के किसानों की भूमि का बैनामा किया जा रहा है।
यूपीडा के वरिष्ठ भू-अर्जन अधिकारी नागेंद्र शर्मा, एनएचआई के इंजीनियर और तहसीलदार की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के मौजूदा 7 मीटर के सर्विस रोड को 30 मीटर तक चौड़ा करने की नापी की। यूपीडा अधिकारियों के अनुसार, अधिग्रहित भूमि को औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित करने की तैयारियां चल रही हैं।