गाजीपुर में एक्सप्रेसवे के पैसों के विवाद में घर में घुसकर पति-पत्नी और बुजुर्ग को पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की भट्टसराय ग्राम सभा में सोमवार सुबह एक परिवार पर हमला हुआ। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण में मिट्टी के बकाया पैसों को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने राहुल यादव के घर में घुसकर उनकी पत्नी सुषमा यादव से बदसलूकी की।
सुषमा यादव की शिकायत के अनुसार, चितबड़ा गांव थाना के नसीरपुर निवासी अशोक बिंद, मंगला बिंद, बालेश्वर और मन्नू बिंद तीन बाइक से उनके घर आए। उन्होंने राहुल यादव के बारे में पूछा। जब सुषमा ने बताया कि वे दवा लेने गए हैं, तो आरोपी घर में घुस गए। आरोपियों ने सुषमा के साथ बदतमीजी की और मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान राहुल यादव घर लौटे। आरोपियों ने सुषमा को छोड़कर राहुल को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए राहुल के पिता उमेश यादव को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। ग्रामीणों ने शोर मचाया और तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना अध्यक्ष राजू दिवाकर ने बताया कि विवाद का कारण एक्सप्रेसवे निर्माण में दी गई मिट्टी के 46,000 रुपये का बकाया था। इस मामले में पहले थाने में पंचायत हुई थी, जिसमें 71,000 रुपये देने की बात हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।